7kw Solar Panel लगवाने में कितना खर्च आएगा जाने पूरी जानकरी!

आज के समय में देखा जाए तो ज्यादातर लोग 5 किलोवाट, 8 किलोवाट या 10 किलो वॉट तक का सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं।

ऐसे में कई लोग अपनी बिजली की जरूरत के हिसाब से सोलर सिस्टम लगवाते हैं। 

अगर आप प्रतिदिन लगभग 35 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तो 7kw सोलर सिस्टम आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा।

7 किलोवाट के सोलर सिस्टम का भार उठाने के लिए सोलर इन्वर्टर और बैटरी की आवश्यकता होगी। 

7kw का सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको 300w के 22 सोलर पैनल लगाने की जरुरत होंगी। 

7kw सोलर सिस्टम का लोड सहने के लिए 10Kva Ka सोलर इन्वर्टर खरीदना होगा, जिसकी कीमत 85 हजार रुपये तक हो सकती है। 

7 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए आप अपने लोड के अनुसार 150Ah की बैटरी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 15 हजार रुपये  तक हो सकती है। 

अगर आप 7 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो पॉली टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लगा सकते हैं जिसकी कुल लागत 425,000 रुपये है।