10Kw Solar Panel लगाने में कितना खर्चा आएगा!

10Kw Solar Panel

जितने भी बड़े-बड़े बिजनेस होते हैं. इन सभी में आपको बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती है क्योंकि बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और कंपनियां जिन में अलग-अलग चीजों को बनाया जाता है.

लेकिन इनके अलावा भी कुछ और दूसरी ऐसी जगह होती है. जहां पर ज्यादा लाइट की जरूरत होती है. जिनमे अस्पताल स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल पंप जैसी जगह शामिल है. अगर इन जगहों पर कुछ समय के लिए लाइट काट दी जाए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसकी वजह से इन जगहों पर बड़े-बड़े पंखे कूलर और AC जैसी चीजों को चलाया जाता है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको 10 किलोवाट के सोलर पैनल के पूरे खर्च के बारे में बताएंगे.

10 किलोवाट सोलर सिस्टम

अगर आप पुरानी टेक्नोलॉजी का 10kw Solar System लगवाते हैं. तो यह आपको हर रोज लगभग 45 से 50 यूनिट तक ही बिजली दे पता है.

जबकि अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम को लगवाते हैं. तो यह आपको 50 से 55 यूनिट तक बिजली दे देता है. तो अगर आपके स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल में हर रोज 45 से 55 यूनिट तक की बिजली की खपत होती है.

10 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

तो आपको Poly Crystalline Solar Panel खरीदने चाहिए जो की काफी सस्ते होते हैं. लेकिन यह Solar Panel काम धूप में काम नहीं करते. इसके बाद में आते है.

Mono PERC टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल जो की Poly Crystalline Solar Panel से थोड़े महंगे होते हैं. अब सबसे Latest Buy Facial Solar Panel आने लगे हैं. जो की सबसे महंगे सोलर पैनल होते हैं.

Types Of Solar Panels

  • 10kw Poly Crystalline Solar Panel Price – Rs.1,80,000
  • 10kw Mono PERC Half Cut Solar Panel Price – Rs.200,000
  • 10kw Bifacial Solar Panel Price – Rs.220,000

Luminous Solariverter PRO PCU – 10KVA

आप Luminous Solarverter PRO PCU – 10KVA इनवर्टर को खरीद सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर के अंदर आपको 500V की VOC रेंज मिलती है. यह सोलर इनवर्टर 120v पर चलता है.

100Ah की 10 बैटरी लगा करें सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करने के खर्च के बारे में बताया है. अगर आप 150Ah की बड़ी बैटरी लेकर 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं.

Total Cost

  • Inverter MPPT- Rs.135,000
  • 4 X 150Ah Solar Battery – Rs.50000
  • 10kw Solar Panel – Rs.2,20,000
  • Stand & Wire Extra -Rs.100,000
  • Total – Rs.5,05,000

इसेभी पढ़िए – 2 AC और घर के सभी उपकरने चलाये सिर्फ 5kw Solar System पर, जाने लगवाने का पूरा खर्च!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Goldi कंपनी 3kw solar system लगवाने खर्च ! 5 Best Renewable Energy Stocks मौका मत छोड़ना, 1 साल में देंगे भारी रिटर्न! 1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan !