1.5 Ton Solar AC
जैसा कि आप सब जानते हैं एयर कंडीशनर खरीदना तो आसान होता है लेकिन उसका बिजली बिल बहुत अधिक आता है। यदि आप AC खरीदने की सोच रहे है तो आप सोलर एनर्जी की ओर जा सकते हैं।
जहां पर यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प होगा क्योंकि यह 24 घंटे तक नॉनस्टॉप चलने वाला एयर कंडीशनर बिना बिजली की खपत के पर्यावरण को भी सुरक्षित रखता है।
तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको Solar AC की सभी जानकारी देने वाले है, इसलिए आपको इस आर्टिकल को नट तक पढ़ना है। तो चाहिए जानते है।
भारतीय मार्केट में आपको कई तरह के solar air conditioner देखने को मिल जायेंगे। यह एयर कंडीशनर 0.8 टन 1 टन और 1.5 टन के साथ 2 टन तक वाली क्षमता के साथ उपलब्ध होते हैं
मेंटेनेंस भी काफी कम होता है (1.5 Ton Solar AC)
यह गरीबों के बजट में आने वाले बेहतरीन ऐसी है जिसे आप नॉनस्टॉप दिन और रात 24 घंटे चला सकते हैं जिसमें तकरीबन 20 Unit की खपत होने वाली है इस एयर कंडीशनर से प्रति माह 600 यूनिट्स की खपत होगी और इसका बिजली बिल लगभग 4500 रुपए का बनता है।
यदि आप solar air conditioner को खरीद लेते हैं तो यह आपके चार से ₹5000 तक बिजली बिल को कम कर देता है जो की 90% तक का हिस्सा माफ कर देगा इसी के साथ 1Kw Solar AC एयर कंडीशनर का मेंटेनेंस भी काफी कम होता है
5 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध (1.5 Ton Solar AC)
सोलर एयर कंडीशनर 5 स्टार रेटिंग से साथ भी आती है। यदि आप 1Kw Solar AC टन क्षमता वाले air conditioner को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत लगभग ₹100000 से शुरू होगी वही
1.5 टन वाले और कंडीशनर की कीमत ₹200000 तक की होती है इसी के साथ यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है जहां आप एक बार खर्च करके आने वाले 25 सालों के लिए नॉनस्टॉप एयर कंडीशनर का प्रयोग कर सकते हैं।
बिजली पैदा करने की क्षमता (1.5 Ton Solar AC)
सबसे बेहतरीन सोलर एयर कंडीशनर की बात करें तो यह ब्लूबर्ड कंपनी की ओर जा सकते है। जिसमें आपके पूरे 25 साल की वारंटी मिलती है ऑर्डर करने पर मुफ्त डिलीवरी और 10 दिन में वापसी कर सकते हैं।
इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल लगवाने की कीमत कितनी है? जाने पूरी जानकारी!