Solar Panel Bank Loan : यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से पाए सोलर सिस्टम के लिए 15 लाख लोन!

Solar Panel Bank Loan :

देश में एनर्जी की मांग बढ़ती जा रही है। इस मांग की पूर्ति के लिए सोलर सिस्टम ही सही एवं हरित समाधान है। अगर आपने अपने घरों में सोलर सिस्टम इंस्टाल करना हो तो आप बहुत से बैंको से लोन ले सकते है।

ऐसा ही एक बैंक है Union Bank of India। इस बैंक से आप सोलर सिस्टम के लिए 15,00,000 रुपए तक का लोन ले सकेंगे। यह लोन उन लोगो को फायदा देगा जोकि सोलर सिस्टम के लिए शुरुआती निवेश नहीं कर पा रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की इस Loan के को लेकर घर में solar panel install कैसे कर सकते है। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है।

नई सोलर होम योजना में गारंटीड लोन मिलेगा

नई पीएम सोलर होम स्कीम के अंतर्गत सरकार की तरफ से भारत के काफी बड़े बैंको को लोन देने को लेकर निर्देश मिले है। अब सभी लोग सरलता से इस लोन को पाकर सोलर सिस्टम लगा सकता है।

इस लोन पर ब्याज दर भी कम ही रखा गया है और सरकार की इसी पहल के कारण काफी लोग सरलता से अपने घरों में solar panel install कर सकेंगे। बीते दिनों ही TATA POWER SOLAR SYSTEMS LIMITED (TPSSL) का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से करार हुआ है।

सोलर सिस्टम पर मिलने वाला लोन

PM Solar panel Scheme से आपको न्यूनतम 15 लाख रुपए तक का लोन मिल पाएगा। Union Bank Loan से आप घर पर solar system install कर सकेंगे।

एक सोलर सिस्टम की पूरी कीमत का 80 फीसदी बैंक की तरफ से मिल रहा है। लोन को पाने में लोगो को कोई कोलेटरल भी नही देना होगा जिससे काफी सुविधा हो जायेगी।

अब जिन भी लोगो को अपने घरों में रूफटॉप सोलर पैनल का लोन चाहिए हो तो उनको सिस्टम की जरूरत को पहले जान लेना है। इसी के हिसाब से आपने लोन का आवेदन करना है।

लोन की जानकारी को आपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की होम शाखा से पाना होगा। लोन के लिए आवेदन करने में आपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पते का प्रमाण एवं आय के प्रमाण इत्यादि को देना होगा।

इसेभी पढ़िए – सोलर सिस्टम के मेंटीनेंस का कितना खर्च आता है, जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Smarten 4kw Solar System लगाने में कितना खर्चा होता है? सबसे Best Solar panel कोनसी कंपनी की है ? इन बैंको से आप ले सकते Solar System को लगवाने के लिए लोन Goldi कंपनी 2kw solar system लगवाने का खर्च ! कम पैसे में लगवाए Hydrogen Solar Panel