Exide 2kw Solar System :
आज के बढ़ते बिजली बिल को लेकर सभी लोग परेशां है ऐसे में यदि आप अपने घर पर सोलर पैनल लगाने की सोच रहे है तो आपके पास यह सही समय है। आपको बता देकि Exide कंपनी द्वारा 2KW Solar System लॉन्च किया है।
इस सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी खास यह बात है की यह कम लगत में लगाया जा सकता है। यही नहीं इस Exide कंपनी द्वारा इस 2kw Solar System पर 50 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है। यह आपके पास 2kw Solar System लगाने का सुनहरा मौका है।
यदि आप 2KW Solar System लगवाना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की आपके घर में प्रति दिन कितनी बिजली की खपत होती है। अगर 10 से 12 यूनिट्स बिजली की खपत होती होगी तो आपके लिए यह 2kw Solar System बेस्ट है।
2KW Solar System दिन में 10 से 12 यूनिट्स बिजली उत्पन्न कर सकता है, जो आम घरेलू उपयोग के लिए पर्याप्त है। जिससे आप अपने घर में पंखा, लाइट, फ्रिज जैसे उपकरण चला सकेंगे।
Exide कंपनी का Solar System सबसे बेस्ट और आपको वारंटी के साथ दिया जाता है। जिससे यह लंबे समय तक बिना रुकावट काम करता है। और यह आपको कम दाम में भी मिल जायेगा।
एक बार की लागत के बाद, महीने भर का बिजली बिल से छुटकारा मिल जायेगा, जो आपकी बचत में मदद करता है। Exide 2KW Solar System लगवाना एक बड़े निवेश का मौका है, तो जल्द खरीद ले।
Exide के 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत
Exide द्वारा polycrystalline and monocrystalline प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। इन सोलर पैनलों में polycrystalline solar panel की कीमत कम होती है, इसलिए सबसे अधिक इन्हीं सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है।
Exide के 2 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 60,000 रुपये तक हो सकती है। इसमें 335 वाट के 6 सोलर पैनल प्रयोग किए जा सकते हैं।
Exide के 2kilowatt monocrystalline solar panel price लगभग 70,000 रुपये तक हो सकती है। इसमें 400 वाट के 5 सोलर पैनल प्रयोग किए जा सकते हैं।
Exide 2 किलोवाट सोलर इंवर्टर कीमत
2.2 KVA सोलर इंवर्टर– 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 2.2 KVA Solar Inverter प्रयोग किया जा सकता है, यह इनवरतेर 1.5 किलोवाट तक के लोड को आसानी से चला सकता है। इस पर 2 बैटरियाँ जोड़ी जा सकती है। इस इंवर्टर की कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
एक्साइड सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी की कीमत
- एक्साइड 100 Ah क्षमता की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
- एक्साइड 150 Ah क्षमता की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
- 200 Ah की एक्साइड सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये है।
Exide 2 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने में कुल खर्च
2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के आधार पर कुल खर्च की गणना की जा सकती है। कुल खर्च : – 1,05,000 रुपये!
इसेभी पढ़िए – TATA 1kw Solar System लगाने पर आएगा इतना खर्च, जाने पूरी जानकारी!