PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : बजट में हुवा 75,021 करोड़ का बिल पास, जाने पूरी जानकारी!

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana :

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister Anurag Thakur) ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet meeting) में PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को मंजूरी दी गई है. इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट को Muft Bijli दी जाएगी।

13 फरवरी को PM Modi ने इस योजना को शुरू किया था, इसमें हर परिवार के लिए 2kw Rooftop Solar Plant की लागत 145000 रुपये आएगी. उसमें 78000 रुपये की Subsidy सरकार देगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना के लिए आसान किस्तों में बैंक से लोन भी मिलेगा. इस योजना के तहत हर गांव में Model Solar Village बनाये जायेगे, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने

कहा कि कैबिनेट ने 75,021 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ एक करोड़ घरों में छत पर सोलर पैनल लगवाएं जायेंगे।

हालही में आपको बता देकि PM-Surya Ghar: Free Electricity Scheme को मंजूरी दी है, इस योजना केंद्र सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

  • 1 किलोवाट सिस्टम (kilowatt system) के लिए 30,000 रुपये की सब्सिडी 2 kilowatt system के लिए 60,000 रुपये 3 kilowatt system या इससे अधिक क्षमता वाले System के लिए 78,000 रुपये

मॉडल सोलर विलेज

ग्रामीण क्षेत्रों में rooftop solar का लाभ पाने के लिए रोल मॉडल के रूप में कार्य करने के लिए हर जिले में मॉडल सोलर विलेज विकसित किये जायेंगे, बिजली की बिक्री के जरिये परिवार अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं.

इन solar system प्रणालियों के 25 साल के जीवनकाल में 720 मिलियन टन CO2 समकक्ष उत्सर्जन में कमी आएगी।सेवाओं में लगभग 17 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करेगी.

इसेभी पढ़िए – क्या आप भी खोज रहे हैं कोई अच्छा और सस्ता सोलर सिस्टम? तो यह है कंपनी बेस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Servotech 3kw Solar System लगाने का खर्च ! Eapro 2kw Solar System लगवाने का खर्चा! Solar Panel Online क्यों खरीदना चाहिए? 3kw Advanced Technology Solar System लगाने का खर्चा! Free Solar Aata chakke के फॉर्म भरना शुरू, ऐसे करें आवेदन !