Solar Panel Subsidy : छत पर सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलेगी पहले से भी ज्यादा सब्सिडी, जाने पूरी जानकारी!

Solar Panel Subsidy :

आज के समय में बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए हर कोई अपने घरों पर सोलर पैनल लगवा रहे है। तो सभी को सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी के बारेमे पता ही होगा।

पर आज भी ऐसे कई लोग है जिनको नए सब्सिडी के कीमतों के बारेमे नहीं पता है, यानि 2024 में सोलर पैनल पर मिलने वाली नई सब्सिडी के बारेमे पता नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको नए सब्सिडी के कीमतों के बारेमे बताने वाले है, की आपको कितने किलोवाट पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना है।

कितनी मिलेगी अभी सब्सिडी

1kw Solar System लगवाने पर 14588 रूपए की सब्सिडी पहले आपको मिलती थी जो अब बढ़ के 18000 रूपए हो चुकी है. इसी तरह से आप 2kw, 3kw, 5kw, या 10 किलोवाट का सोलर लगाएंगे तो उस पर भी सब्सिडी का अमाउंट बढ़ गया है.

10 किलोवाट सोलर लगवाने पर पहले आपको 9482 रूपए की सब्सिडी मिलती थी. अब वो बढ़कर 117000 रूपए हो गई है. यह सब्सिडी आपको तब मिलती है. जब आपका घर जड़ से जुड़ा हुआ है.

छत आपकी खुद की है. और अपनी छत पर आप सोलर पैनल लगवा रहें हैं तो 10kw तक का सोलर लगवाने पर आपको ये सब्सिडी दी जाती है। 10Kw से ऊपर अगर आप लगवाएंगे तो सब्सिडी नहीं मिलेगी और ये सब्सिडी सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से है.

Rooftop Solar Subsidy in India

SOLAR SETUP20232024
1KW Solar SystemRs 14588Rs 18000
2KW Solar SystemRs 29176Rs 36000
3KW Solar SystemRs 43764Rs 54000
4KW Solar SystemRs 51058Rs 63000
5KW Solar SystemRs 58352Rs 72000
6KW Solar SystemRs 65642Rs 81000
7KW Solar SystemRs 72940Rs 90000
8KW Solar SystemRs 80234Rs 99000
9KW Solar SystemRs 87528Rs 108000
10KW Solar SystemRs 94822Rs 117000

Special State Rooftop Solar Subsidy

काफी सारे ऐसे स्टेट्स हैं जिनमें स्टेट गवर्नमेंट द्वारा सब्सिडी (Subsidy by State Government) देती है. तो वो अमाउंट इसके ऊपर ऐड हो जाएगा तो वहां पर आपको ज्यादा सब्सिडी मिलेगी.

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी लेने के लिए शर्तें

  • सबसे पहले रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के ऊपर ही सब्सिडी मिलेगी.
  • कमर्शियल के ऊपर नहीं मिलेगी यानी कि दुकान ऑफिस फैक्ट्री इन सब पर सब्सिडी नहीं है.
  • घर पर सोलर लगवा रहे हो तभी सब्सिडी मिलेगी
  • दूसरा आपका जो सोलर सेटअप है. वो ऑन ग्रिड (On Grid) होना चाहिए जिसमें बैटरी नहीं होती ग्रिड से कनेक्शन आता है. सोलर सेटअप के साथ कनेक्टेड होता है.
  • जितनी बिजली आपको यूज करनी है. वो कीजिए जो एक्स्ट्रा बनेगी वो ग्रिड में चली जाएगी. इस सेटअप के ऊपर ही आपको सब्सिडी मिलेगी.
  • डीसीआर सोलर पैनल्स होने चाहिए
  • DCR Solar Panels उन पैनल्स को कहते हैं जो इंडिया में मैन्युफैक्चर हुए हैं सोलर पैनल ही नहीं उनके अंदर जो सोलर सेल लगे हैं वो सोलर सेल भी इंडिया में मैन्युफैक्चर हुए हैं
  • जो दूसरे नॉर्मल सोलर पैनल्स होते हैं उनमें सोलर सेल्स को दूसरी Country से Import करके इंडिया में Assemable किया जाता है. ऐसे सोलर पैनल्स के ऊपर सब्सिडी नहीं मिलती.

इसेभी पढ़िए – Solar Pump के लिए क्या है जरुरी डाक्युमेंस? जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं?