Solar Panel Muft Bijli : 25 साल तक मुफ्त बिजली पाएं साथ में पैसे कमाएं मात्र 70 हजार में लगाएं सोलर पैनल!

Solar Panel Muft Bijli

बिजली पैदा करने के लिए सोलर पैनल का उपयोग किया जाता है। सौर ऊर्जा बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार भी विशेष ध्यान दे रही है। यदि आप सोलर पैनल लगवाते है तो आप बिजली बिल से छुटकारा पा सकते है।

इसलिए केंद्र सरकार के नवीन एवं ऊर्जा मंत्रालय द्वारा rooftop solar system पर 30 % की सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। जिस से सोलर पैनल लगवाने में भी आर्थिक राहत प्राप्त होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आइए समझते हैं कैसे?

यदि आप बिना सब्सिडी के सोलर सिस्टम लगवाते है तो उसे लगाने में होने वाला खर्च लगभग 1 लाख रुपये हो सकता है। आपको बता देकि यह खर्च स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।

सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ लेकर आप अपने Solar System को 60 हजार से 70 हजार रुपये के कुल खर्च में लगा सकते हैं।

राज्य सरकार द्वारा भी Solar System को लगवाने के लिए सब्सिडी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे आप अधिक सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं।

70 हजार के खर्चे में लगाएं सोलर पैनल 70 Hajar Ke Kharch Me Lagwayen Solar Panel

सोलर सिस्टम लगवाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आपको कहाँ से सोलर पैनल खरीदने हैं जिस से आप सब्सिडी का लाभ ले सकते है। इसके बारेमे सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

यदि आप सोलर पैनल लगवाना चाहते है तो आप अपने राज्य के नजदीकी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास विभाग से संपर्क करना होगा। आप इस विभाग द्वारा पंजीकृत सोलर पैनल के प्राइवेट डीलर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता देकि आप संबंधित विभाग से लोड के लिए भी संपर्क कर सकते हैं। Solar Panel Subsidy को प्राप्त करने के लिए आपको दिए गए आवेदन फॉर्म को विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।

सोलर पैनलों की उम्र 25 साल Solar Panel Ki Warranty 25 Sal

अधिकांश सोलर कंपनियों द्वारा आज के समय में अपने सोलर पैनल की ज्यादा लाइफ बताई जाती है। आपको बता देकि सोलर पैनल की उम्र २५ साल तक ही होती है।

यनि यह सोलर पैनल 25 Saal Tak Sour Urja से बिजली बना सकता है। जिस से आप 25 साल तक फ्री में बिजली प्राप्त करने के साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं।

पांच सौ वाट तक के सोलर पैनल मिलेंगे 500 Watt Tak Ke Solar Panel Milege

आपको बता देकि यदि आप सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो आप 500 वाट क्षमता के सोलर पैनल लगवा सकते है।सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन करते हैं, इनके इसी महत्व को समझते हुए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है।

ऐसे में आप 500 Watt Ke Solar Panel की सहायता से अपना Solar System लगवा सकते है। जिसकी कीमत काफी कम होती है। यानि आप बड़ेहि आसानी से घर के लिए सोलर पैनल लगवा सकते है।

यदि आपको पता नहीं होगा तो आपको बता देकि १ किलोवाट क्षमता के Solar Panel प्रति दिन 5 Unit Tak Ki Bijli का निर्माण कर सकता है।

जिस से घर की बिजली की सामान्य आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। यदि आप AC (एयरकंडीशनर) जैसे उपकरण प्रयोग करते हैं तो आप 2 या 3 Kilowatt Ke Solar System लगवाना होगा।

10 साल में बदलनी होगी बैटरी

सोलर पैनल में बैटरी का इस्तेमाल इसी लिए किया जाता है ताकि Solar Panel से निर्माण होने वाली बिजली को स्टोर कर के रखा जा सके। पूरे Solar System में सोलर बैटरी में ही मुख्य होती है। जिसकी लाइफ अधिकतम 10 वर्ष तक होती है।

10 वर्ष हो जाने के बाद आपको अपने Solar System में नई बैटरी बदलनी होती है। बैटरी की कीमत की बात की जाये तो आपको बता देकि आपको लगभग 15,000 रुपये तक मिल जाएगी।

सोलर पैनल के लिए लोन करें प्राप्त Solar Panel Ke Liye Loan Kare Prapt

यदि आपके पास Solar System लगाने के लिए बजट नहीं है तो आप किसी भी बैंक की सहायता से सोलर सिस्टम लगाने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा सभी बैंकों के लिए गाइडलाइन तैयार की गई है।

बेच भी सकते हैं बिजली Bech Bhi Sakte Hai Bijli

यदि आपके Solar System से जरुरत से ज्यादा बिजली का उत्पादन हो रहा है, तो आप उस अतिरिक्त बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड को बेच भी सकते हैं। भारत में पंजाब, राजस्थान, छतीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में यह किया जा सकता है।

इसमें आपको OnGrid Solar System को स्थापित करना होता है, जिस से आप Grid के साथ बिजली को साझा कर बिजली बिल को शून्य एवं आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

जानें कैसे कमाएं पैसे Jaane Kaise Kamaye Solar Panel Se Paise

यदि आप सोलर पैनल से पैसा कमाना चाहते है तो आप अपने नजदीकी डिस्कॉम (electricity distributor dealer) को बिजली बेच सकते हैं।

यदि आप किसी लोकल डिस्कॉम को बिजली बेचते हैं तो उसके लिए आपके पास लाइसेंस होना चाहिए। इन डिस्कॉम के साथ Power Purchase Agreement करना होगा।

आपके द्वारा शेयर होने वाली बिजली की लगना के लिए नेट-मीटर का प्रयोग किया जाएग। आप अपने सोलर सिस्टम से प्रति-यूनिट लगभग 7.50 रुपये प्राप्त कर सकते है।

इसेभी पढ़िए – Adani 1kw Solar System लगवाने का खर्च जानिए पूरी कीमत, और अप्लाई प्रोसेस!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
5 Best Renewable Energy Stocks मौका मत छोड़ना, 1 साल में देंगे भारी रिटर्न! 1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत