Solar Panel
सोलर पैनल का प्रयोग कर के सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को बिजली में बदलने का काम करते है। यह पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन करते हैं। Solar Panel का प्रयोग कर के बिजली के भारी बिल से छुटकारा है।
सोलर पैनल को लगवाने के लिए देश के नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा सोलर सब्सिडी योजनाओं (Solar Subsidy Yojana) के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। यहाँ जानें, सोलर पैनल से एक दिन में कितने यूनिट बिजली बनती है?
सोलर पैनल से एक दिन में कितने यूनिट बिजली बनती है?
Solar System में प्रयोग किए जाने वाले सोलर पैनल द्वारा बनने वाली बिजली की जानकारी बहुत कम लोगों को होती है, ऐसे में वे कम या अधिक क्षमता के सोलर पैनल का प्रयोग कर देते हैं,
हम आपको Solar Panel द्वारा प्रतिदिन निर्मित होने वाली की जानकारी प्रदान करेंगे। यदि आपके पास 400 वाट का कोई सोलर पैनल है, जिसे 6 घंटे तक धूप प्राप्त होती है।
ऐसे में वह Solar Panel 2.4Kwh बिजली का उत्पादन करता हैं। इसे लगभग 2 यूनिट बिजली कहा जा सकता है। SOlar Panel द्वारा उसकी क्षमता के अनुसार बिजली प्राप्त करने के लिए उसकी स्थापना सही से करनी चाहिए।
- सोलर पैनल पर किए गए प्रयोग के अनुसार 500 वाट के सोलर पैनल से 2.5 यूनिट से 3 यूनिट तक बिजली का उत्पादन प्रतिदिन किया जा सकता है।
- 1 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल से 5 यूनिट तक बिजली का निर्माण प्रतिदिन किया जा सकता है। (1kw Solar Panel Ek Din Me 5 Unit Bijli Banata Hai)
- 3 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल से 15 यूनिट बिजली का उत्पादन प्रतिदिन किया जा सकता है। (3kw Solar Panel Ek Din Me 15 Unit Bijli Banata Hai)
- 5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल से लगभग 25 यूनिट तक बिजली का उत्पादन प्रतिदिन किया जा सकता है। (5kw Solar Panel Ek Din Me 25 Unit Bijli Banata Hai)
सोलर पैनल द्वारा बिजली उत्पादन को प्रभावित करने वाले कारक
- सोलर पैनल का आकार
- सोलर पैनल की दक्षता
- सोलर पैनल का प्रकार
- स्थापना के स्थान में सूर्य की स्थिति
- मौसम
- तापमान
इसेभी पढ़िए – PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को मिली मंजूरी, 75,021 करोड़ का हुवा बिल पास, जाने पूरी जानकारी!