PNB Bank Solar Rooftop Loan : सोलर सिस्टम लगवाने के लिए बैंक दे रहा है ये आकर्षक लोन ऑफर!
हर साल तेजी से बढ़ते बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवा रहे हैं।
सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं जिसके तहत आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
solar Power System लगाने के लिए देश का बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) solar rooftop scheme के तहत सस्ते दरों पर लोन दे रहा है।
अगर आप इस लोन का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप का सिबिल स्कोर कम से कम 680 होना चाहिए।
Punjab National Bank के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह 10 किलोवाट तक की क्षमता वाले नए रूफटॉप सौर ऊर्जा सिस्टम की स्थापना के लिए दिया जा रहा है।
Rooftop solar power system की क्षमता के आधार पर अधिकतम लोन राशि 6 लाख रुपये है।
3 Kilowatt तक की rooftop solar power system के इंस्टॉलेशन के लिए दिया जाता है। 7 फीसदी की रेट loan on off interest देगी
इसे पूरी तरह से चुकाने के लिए आपको पास अधिकतम 10 साल का समय होगा।
और पढ़िए