8kw Solar Panel :
8 किलोवाट का सोलर सिस्टम ज्यादातर बड़े स्टोर, पेट्रोल पंप, स्कूल इत्यादि में लगाया जाता है. वैसे तो ज्यादातर 8 या 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम का उपयोग होता है.
लेकिन अगर आप 1 दिन में लगभग 40 यूनिट बिजली की खपत करते हैं. तब आपके लिए 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम सही रहेगा. पुरानी टेक्नॉलॉजी के 8kw System में आपको 1 दिन में लगभग 35 से 40 unit बिजली मिलेगी
8kw सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी सोलर पैक लगाने का खर्चा
अगर आप भविष्य को देखते हुए सोलर सिस्टम लेना चाहते हैं तो आपको लगभग 10 किलोवाट कैपेसिटी वाला इनवर्टर लेना होगा. ताकि आपको बार-बार इनवर्टर बदलने की आवश्यकता ना पड़े.
Latest Technology 8kw Solar Inverter
सबसे लेटेस्ट Transformerless टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर आते हैं. जिसमें आपको MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ Smart फीचर देखने को मिलते हैं. Cellcronic Falcon 6G Plus 8kw-48V, Price – 1,35,000!
Latest Technology Battery
बैटरी के मामले में अभी सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में आपको लिथियम बैटरी देखने को मिलेगी. Cellcronic Powerwall 2.0 5kw-48V lithium PO4 Battery, Cellcronic lithium Battery Price – Rs.130,000!
Latest Technology Solar Panel
मार्केट में अभी सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में आपको बायफेशियल Mono PERC half सोलर पैनल देखने को मिलेंगे. जो कि आपको लगभग 35 से 40 रुपए प्रति वोट में मिलेंगे.
8kw Bifacial Solar Panel Price -Rs.3,05,000 8kw सोलर पैनल 1 दिन में लगभग 40 यूनिट बिजली बनाते हैं वही बायफेशियल सोलर पैनल 1 दिन में लगभग 45 यूनिट तक बिजली बना सकते हैं.
अन्य खर्चे
जैसे कि सोलर पैनल लगाने के लिए स्टैंड, सोलर पैनल को सोलर इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए तार, पूरे सिस्टम की सुरक्षा के लिए Safety Devices जैसे कि ACDB,DCDB, earthing. तो इनको लगाने का भी खर्चा अलग से आता है जो कि आपको पड़ेगा लगभग ₹60,000.
8kw सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी सोलर पैक लगाने का खर्चा
- 7.2kw / 48v Inverter : Rs.130,000
- Lithium Battery : Rs.130,000
- Solar Panel : Rs.3,05,000
- Extra Cost : Rs.60,000
- Total Cost : Rs.6,25,000
इसेभी पढ़िए – Exide 4kw Solar Panel की कीमत और कैपेसिटी की जानकारी देखे!