1kw Solar System : 67,000 हजार में लगाए 1kw का सोलर सिस्टम, जाने कैसे!

1kw Solar System :

हर साल सोलर सिस्टम में लगने वाले कंपोनेंट की कीमत बदलती रहती है जिसमें से सोलर पैनल की कीमत सबसे ज्यादा काम या ज्यादा होती रहती है।

आप भी इस साल 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको देखना होगा कि आप प्रतिदिन कितनी बिजली की खपत करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 4 से 5 यूनिट्स बिजली बन सकता है तो अगर आप एक दिन में लगभग 4 से 5 यूनिट्स बिजली की खपत करते हैं तभी 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा।

1Kw सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर

UTL Gamma+ 1kva इस इन्वर्टर पर आप 1kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 700w तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है.

1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

Poly सोलर पैनल आपको ₹25 प्रति वॉट से लेकर 30 रुपए प्रति वॉट तक में मिल सकते हैं यह निर्भर करेगा कि आप कहां से खरीद रहे हैं किस कंपनी का खरीद रहे हैं कुछ कंपनी के सोलर पैनल आपको ₹25 प्रति वोट भी मिलेंगे

1Kw सोलर सिस्टम के लिए बैटरी

मार्केट में आपको कई अलग-अलग साइज की सोलर बैटरी मिल जाती है जिनकी कीमत भी अलग-अलग होती है। 150ah की बैटरी आपको लगभग ₹12000 से लेकर ₹15000 तक में मिल जाती है।

1Kw सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्च

  • MPPT Inverter Price – Rs.12,000
  • 150Ah Battery Price – Rs.15,000
  • 1 kw Poly Solar Panel Price – Rs.30,000
  • Extra Cost – Rs.10,000
  • Total Cost – Rs.67,000

इसेभी पढ़िए – सबसे Latest Technology 13Kw Solar Panel लगाने का खर्चा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Tata 1Kw Solar System की कीमत क्या है? Off Grid Solar System की कीमत कितनी होती है? 10Kw Solar panel लगवाने का टोटल खर्चा ! Saatvik 1kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 5 किलोवाट का Solar Panel लगाने में कितना खर्च आता है?