5kw Solar Panel :
आज के समय में बढती महंगाई से परेशान हैं और इस कारण आप जरुरी चीजो की खरीद में भी दिक्कते जा रही है। अब आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा छोटासा इन्वेस्टमेंट बताएँगे।
जिससे की आप बढती महंगाई पर लगाम लगा सकेंगे और कमाई भी कर सकेंगे। आप जानते ही है की दिनों दिनों बिजली महँगी होती जा रही हैं हर माह बिजली का मोटा बिल आपका महीने के खर्च को हिला देता है।
इस बड़ी परेशानी से आप छुटकारा पा सकते है आप भी आपने घर में Solar Panel लगाकर हर माह बिजली के मोटे बिल से राहत पा सकते हैं।
Solar Panel System Install से कौन कौनसे उपकरण चला पायेंगे?
यदि आप बिजली बिल को लेकर परेशान है तो यह खबर आपके लिए है आपको बता देकि 5kw Ke Solar Panel में आपके घर की सभी चीजे चल जाएँगी। घर के एयर कंडीशनर, पानी की मोटर और भी घर के सभी छोटे बड़े उपकरण।
जैसे फ्रिज, एलईडी टीवी चला सकते हैं इससे आप सालों साल अपने घर के बिजली बिल को बचा सकते हैं सकते हैं। और यदि आप चाहे तो बची हुए बिजली सरकार को बेचकर मोटी कमाई भी कर सकते है।
एक दिन में कितनी बनाता हैं बिजली
Luminous Company बहुत ही जानी मानी कंपनी है जो Solar System के अलावा अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस भी बनाते हैं अगर आप 5kw का Solar System लगाना चाहते हैं।
तो इससे पहले आपको पता होना चाहिए की 5kw Ka Solar System एक दिन में कितनी बिजली बनाता है। आपको बता देकि 5kw Ka Solar System 1 दिन में लगभग 20 से 25 Unit बिजली बना सकता है। अगर आप हर दिन 20 से 25 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह सोलर पैनल बेस्ट रहेगा।
Luminous कौन कौनसे पैनल बनाता हैं आपके लिए कौनसा रहेगा सही
Luminous कंपनी अलग अलग साइज़ और टेक्नोलॉजी के पैनल बनाती हैं आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर (Solar Inverter) लेते हैं तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नालॉजी (polycrystalline technology) के Solar Panel खरीदना होगा।
आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता हैं इस Solar Panel की कीमत 1.5 लाख रुपए है वहीं यदि आप MPPT टेक्नोलॉजी के Solar Inverter लेते हैं तो आप Mono Perc Half टेक्नोलॉजी के Solar Panel लगवा सकते हैं जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपए है।
Luminous 5Kw सोलर सिस्टम इंस्टाल कराने का कितना आएगा खर्च
PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर आपको लगभग 45 हजार रुपए का पड़ेगा 4 X 100Ah की सोलर बैटरी 40000 रुपयए 5Kw के Solar Panel की कीमत 1.5 लाख रुपए एक्सट्रा खर्चा 25 हजार रुपए यानी कुल मिलाकर आपको 2.60 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
इसेभी पढ़िए – डाककर्मी घर-घर जाकर Suryoday Muft Bijali Yojana का बतायंगे लाभ, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट?