500 Watt Solar Panel With Battery :
आमतौर पर घरों में लगभग 500 watt का लोड हमें देखने को मिलता हैं. क्योंकि यहां पर लोगों के घरों में पंखे और लाइट का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है.
और ज्यादातर लोगों को इनवर्टर पर लाइट और पंखों का ही इस्तेमाल ज्यादा करना होता है. हमारे घर के बाकी जो भी उपकरण होते हैं. वह हम Grid की सप्लाई से चला लेते हैं.
इसीलिए बहुत सारे लोगों का काम सिर्फ 500w के सोलर सिस्टम से चल जाता है.अगर आप अभी अपने घर में 500w का सोलर सिस्टम बैटरी के साथ में लगाना चाहते हैं.
500 Watt Solar Panel With Battery Price In India
कोई भी सोलर सिस्टम लगाने के लिए हमें मुख्य तीन चीजों की आवश्यकता होती हैं. सोलर इनवर्टर, सोलर पैनल, सोलर बैटरी लेकिन अगर आप अपने पुराने इनवर्टर पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं.
500w सोलर सिस्टम के लिए बढ़िया सोलर इनवर्टर
अगर आप 500w का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं. तो आपके पास ऐसा इनवर्टर होना चाहिए जिसके ऊपर आप 700-800w तक के सोलर पैनल लगा सके.
NXG 1100 Solar Inverter
यह सोलर इन्वर्टर PWM टेक्नोलॉजी के साथ आता हैं. जिस पर आप 600w तक के सोलर पैनल बड़े ही आराम से लगा सकते हैं. और 850va तक का लोड इस पर चला सकते हैं. यह इनवर्टर आपको लगभग 5000 रुपए में मिलेगा.
500 वाट सोलर पैनल की कीमत
सोलर पैनल लगाने के अगर आप 100w के 5 पैनल लगाएंगे तो वह भी 500 w के होंगे और अगर आप 250w के 2 पैनल लगाएंगे तो वह भी 500w के होंगे लेकिन अगर आप 100w के 5 सोलर पैनल खरीदेंगे तो वह आपको ज्यादा महंगे पड़ेंगे .
अगर आप 250 w के 2 पैनल खरीदेंगे तो मैं आपको काफी सस्ते मिल जाएंगे. क्योंकि सोलर पैनल जितना बड़ा होगा उसकी कीमत उतनी कम होती रहेगी प्रति watt के हिसाब से. तो 500 वाट सोलर पैनल की कीमत लगभग Rs.15000 रुपया होगी.
एक सोलर बैटरी की कीमत
40 Ah से लेकर 200 Ah तक की सोलर बैटरी आपको मार्केट में मिल जाएगी जिनका उपयोग अपने इनवर्टर पर आप कर सकते हैं. लगभग 14-15 हजार रुपे में और 200 AH की बैटरी आपको मिलेगी लगभग 18-20 हजार रुपे में. तो आप अपनी जरूरत के अनुसार बैटरी ले सकते हैं.
500 वाट के सोलर सिस्टम की कीमत
- सोलर इनवर्टर की कीमत – Rs.5000
- सोलर बैटरी की कीमत – Rs.15000
- सोलर पैनल की कीमत – Rs.15000
- अतिरिक्त खर्चा Rs.5000
- कुल खर्चा = Rs.40,000
इसेभी पढ़िए – Top 5 Solar Panel Buying Tips सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान!