Solar Rooftop :
आप भी बढाती महंगाई और बढ़ाते बिजली के बिल से परेशान है तो आप भी सरकारी योजना का लाभ ले सकते है और अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर अपने बिजली के बिल को जीरो कर सकते है।
आज हम आपको बताने वाले है की आप योजना का लाभ लेकर कैसे अपने घरो की छतो पर Solar Panel लगवा सकते है। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार ने rooftop solar scheme को 31-03-2026 तक बढ़ा दिया है, इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है।
कब तक मिलेगी सब्सिडी When will the subsidy be available?
सरकार ने कहा कि इस योजना के तहत छत पर solar panel लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है यह सब्सिडी योजना का लक्ष्य हासिल होने तक निरंतर मिलती रहेगी
कैसे मिलेगी सब्सिडी How to get subsidy
rooftop solar subsidy का लाभ लेने के लिए आपको नेशनल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है।
राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं है rooftop solar और संबंधित वितरण कंपनियों द्वारा नेट मीटरिंग के लिए शुल्क भी प्रस्तावित किया गया है।
सोलर पैनल पर कितनी मिलती है सब्सिडी How much subsidy is available on solar panels?
इस योजना के तहत पूरे देश में कही भी इस योजना के तहत लाभार्थी को 3kw क्षमता के लिए 14588 रुपए प्रति किलोवाट की सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा।
अगर आप अपनी छत पर 3 किलोवाट क्षमता का solar panel लगवाते हैं तो इस हिसाब से आपको कुल 43764 रुपये की सब्सिडी मिल जायेगी। किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
सब्सिडी किसे और कैसे मिलेगी Who will get subsidy and how
आपको बता दे कि मंत्रालय द्वारा सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी सम्पूर्ण जानकारी के लिए राष्ट्रीय पोर्टल की वेबसाइट www.solarrooftop.gov.in पर जाएं।
इसेभी पढ़िए – किसानो के लिए खुशखबर, 3hp और 5hp Solar Pump का 9143 किसानों को दिया जा रहा है लाभ!