5 Best Renewable Energy Stocks
इस आर्टिकल में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के कुछ Top stocks के बारेमे बात करेंगे क्योंकि अभी भी इस सेक्टर में बहुत ही ग्रोथ है। 2030 तक इंडिया का 500 gigawatts Renewable Energy Capacity का एम है,
और इस सेक्टर की जो भी बढ़िया कंपनीज है चाहे वह सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग करती हो या फिर विंड टरबाइन की सब की सब आने वाले चार पांच सालों में जबरदस्त परफॉर्म करेगी
और इन स्टॉक्स में अगर हम 2028 या 2030 तक टिक जाते हैं तो यह हमारे पैसों को 6 टाइम या फिर 8 टाइम या उससे भी ज्यादा कर सकती है और पहले भी बहुत से लोगों ने रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक से बहुत ही बड़े रिटर्न्स बनाए हैं।
Renewable Energy Company Updates
तो Mr. Anmol Singh Jaggi, promoter of Gansal Engineering Company Ke 53000/945 शेयर्स खरीदे हैं अपनी कंपनी के थ्रू दी ओपन मार्केट उसके अलावा आरवीएल कंपनी को 495 करोड़ का न्यू कांट्रैक्ट मिला है
From NTPC from Rum Hydro Electric Project और स्टॉक में ऑलरेडी काफी बढ़िया तेजी जी हो चुकी है। और दिग्गज इन्वेस्टर Ashish Kacholia ji UK India Limited कंपनी के 8937 शेयर्स खरीदे हैं और NBCC Company को 491 करोड़ के न्यू ऑर्डर्स मिले हैं।
1. K.P. Energy LTD
यह कंपनी गुजरात में नंबर वन बीओपी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है जो High Quality Wind Turbine Generator Tank Solutions for Wind Farm Projects and Various Other Services ये कंपनी ऑफर करती है और इस कंपनी का 500 करोड़ से भी ज्यादा ऑर्डर बुक है।
और दो महीने पहले इन्हें Order for development of 9 MW wind power project भी मिला था तो यह कंपनी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है और ऑर्डर्स भी इन्हें बढ़िया मिल रहे हैं तो स्टॉक अगले तीन-चार सालों में बढ़िया रिटर्न्स प्रोवाइड करके दे सकता है।
2. Indian Renewable Energy Development Agency LTD
इस IREDA में इस साल अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। जोकि आपको Excellent Returns दे सकती है। कंपनी Renewable Sources of Energy के लिए प्रमोशन Development and financial services provided करती है।
जिसका लोन सक्शन अमाउंट ₹ 3735 3.68 करोड़ का है दोस्तों पिछले 5 सालों में इस कंपनी की Shells and profits दोनों में डिसेंट ग्रोथ हुई है और इस कंपनी को लिस्ट हुए 6-7 महीने ही हुआ है तो इसमें काफी बढ़िया Return बनना अभी बाकी है।
इसका प्राइस 177 par Trade कर रहा है जो ऊपर की लेवल से 15 नीचे ट्रेड कर रहा है तो इसमें अभी भी इन्वेस्ट करके रख सकते हैं अगर आने वाले दिनों में यह अपने हाई को क्रॉस कर देता है तो काफी अच्छी तेजी स्टॉक से हम एक्सपेक्ट कर सकते हैं।
3. Waaree Renewable Technologies LTD
यह Stock Renewable Energy Sector का सबसे फेमस स्टॉक बन चुका है क्योंकि जो Returns Stock Provided किए हैं शायद ही किसी और स्टॉक ने दिए हो काफी लोगों ने इसमें मोटे पैसे बनाए हैं।
3 साल में इस कंपनी ने 303 पर के साथ में compound profit growth की है और 5 साल 145 के के साथ में जो कि ह्यूज जंप है और बिजनेस तो इसका फ्यूचर बेस्ड है तो Return तो फिर ये Stocks बनाकर देगा ही
4. SJVN LTD
यह कंपनी India’s single largest hydro power plant operated करती है और इनकी 5000MW Electricity Generation Capacity है जो कि 2030 तक 25000 MW करने का एम है
और इस कंपनी को मैं इसी कारण भी शेयर कर रहा हूं क्योंकि इन्हें पिछले तीन-चार महीनों में काफी सारे बड़े ऑर्डर्स इन्हें मिल चुके हैं तो स्टॉक के ज्यादा चांसेस है
कि यह आगे चलकर बहुत ही जबरदस्त परफॉर्म करेगा और यह Public Sector Undertaking Company होने के बावजूद भी Stocks ने एक साल में 244 के शानदार रिटर्न्स दिए हैं।
क्योंकि मैक्सिमम लोगों को इस कंपनी में अच्छी ग्रोथ नजर आती है इसका प्राइस अभी 131 पर trade कर रहा है जो हाई लेवल से अराउंड 13 पर करेक्टेड है और 120 के बहुत ही स्ट्रांग सपोर्ट को टच करते हुए ये Stocks ऊपर जाते हुए देखने को मिल रहा है।
5. KPI Green Energy Ltd
KPI Green Energy Ltd यह भी ग्रोइंग और शानदार कंपनी है जो 2008 से बिजनेस कर रही है और यह सोलर एंड विंड solar hybrid power project के सेगमेंट में काम करती है।
और कंपनी में काफी शानदार न्यूज़ आई थी कि इन्हें Solar Power Projects के लिए 20 न्यू ऑर्डर्स मिले हैं जो कि बहुत ही पॉजिटिव न्यूज़ है इस कंपनी के लिए और बहुत ही स्ट्रांग ऑर्डर बुक इस कंपनी का हो चुका है।
Stocks ने भी दोस्तों काफी जबरदस्त रिटर्न्स दिए हैं पिछले एक से 5 सालों में और अभी स्टॉक 13 डाउन है ऊपर के लेवल से तो Stocks में भी लिमिटेड वेटेज के साथ में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – आज ही खरीद ले यह सोलर एनर्जी के टॉप 5 शेयर, देंगे सबसे ज्यादा रिटर्न!