3kw Solar कितना लोड उठा सकता है? इस Solar की कीमत और सब्सिडी की पूरी जानकारी!

3kw Solar

यदि आप भी बिजली बिल से परेशान है तो इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए एक विकल्प है, आप सोलर सिस्टम लगवाकर बिजली बिल से छुटकारा पा सकते है।

आपकी बिजली खपत हर दिन 15 यूनिट तक है तो आप एक 3kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगवा सकते है। स आर्टिकल में हम बात करेंगे एक 3kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में आपकों कितना खर्च आएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3kW सोलर सिस्टम 3,000 वाट तक का लोड हैंडल कर सकता है। इसके लिए आपको एक 3kVA लोड तक को मैनेज करने के लिए सही कैपेसिटी वाले इन्वर्टर का उपयोग करना महत्वपूर्ण है।

3kW सिस्टम के लिए सबसे बेस्ट सोलर सिस्टम

एक ऑन-ग्रिड सिस्टम इलेक्ट्रिकल ग्रिड से कनेक्टेड रहता है जिससे आप सोलर पावर के अलावा ग्रिड बिजली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऑन-ग्रिड सिस्टम की तुलना में लिमिटेड नंबर में डिवाइस चला सकता है। 3 kW सिस्टम हर महीने लगभग 400 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है

3kW सोलर सिस्टम से आप किन एप्लायंस को चला सकते हैं जानिए

इस सिस्टम से आप कई एप्लायंस जैसे ट्यूबलाइट, LED बल्ब, सीलिंग फैन, लैपटॉप और PC, TV, 500 लीटर का रेफ्रिजरेटर, कूलर, 1 टन का एयर कंडीशनर, लेज़र प्रिंटर, जूसर मिक्सर, टोस्टर और वाशिंग मशीन जैसे एप्लायंस को चला सकते हैं।

3 किलोवाट सिस्टम के लिए आप ल्यूमिनस का सोलरवेर्टर प्रो PCU 3kVA इन्वर्टर खरीद सकते हैं। यह इन्वर्टर MPPT टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और 3kVA का लोड आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं।

इस इन्वर्टर की करंट रेटिंग 50 amps है और ये प्योर साइन वेव आउटपुट को सपोर्ट करता है। इस सोलर इन्वर्टर को 36V की 3 बैटरी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है, ल्यूमिनस सोलरवेर्टर प्रो PCU 3kVA इन्वर्टर की कीमत ₹30,000 है।

वहीँ आप UTL के सबसे पावरफुल 5kVA सोलर इन्वर्टर का भी उपयोग कर सकते हैं जिसकी कीमत ₹50,000 है। यह सोलर इन्वर्टर MPPT टेक्नोलॉजी पर आधारित है और 5kVA तक का लोड आसानी से हैंडल कर सकता है।

इसेभी पढ़िए – 5kw Solar Panel से क्या-क्या चलेगा और कीमत क्या है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
6kw का Solar System लगाने में कितना खर्च आएगा? Balcony में Solar Panel कैसे लगवाए ? Renewable Energy Sector में आने वाले 5 IPOs कितने kilowatt के Solar System से चल सकता है पूरा घर? खुद से Solar Panel लगवाने में कितना खर्चा आएगा ?