3hp 5hp Solar Pump का लाभ लेने का आसान तरीका, जान ले!

3hp 5hp Solar Pump

यदि आप इस किसान है तो आपको पता ही होगा की कई बार इलेक्ट्रिक सिंचाई करने में बहुत सी समस्सयों का सामना करना पड़ता है। अब पुरे देश में सौर ऊर्जा का उपयोग सस्ती बिजली के उत्पादन के लिए किया जाता है।

डीज़ल पम्प का उपयोग करने से किसानो को काफी खर्च करना पड़ता है और डीजल के उपयोग से प्रदूषण भी काफी होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन सभी परशानियों से निपटने की लिए भारत सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुवात की है जिसमे से एक योजना का नाम है Saur Sujal Yojana

आपको बता देकि इस योजना के तहत कुल 9143 पम्पों की सुविधा किसानो को दी जाने वाली है। रिपोर्ट के मताबित अब तक

1500 Solar Pump का लाभ दिया जा चूका है। यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा।

इस योजना का लाभ लिकर कई किसान दो गुना से अधिक फसलों और साग-सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं, जिससे उनके आमदानी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Chhattisgarh Saur Sujal Yojana

इस योजना का लाभ लेकर कई किसान धान एवं साग-सब्जियों के फसलों का उत्पादन किया जा रहा है. किसानो ने बताया की इस योजना का लाभ लेकर हम अभी दो गुना फसल ऊगा रहे है।

आपको बता देकि किसान सुकुमार द्वारा वर्ष 2023-24 में 3hp क्षमता के SOlar Pump की स्थापना कराया गया. उनके पास लगभग 1.5 एकड़ कृषि योग्य भूमि है.

उन्हें इस वर्ष सोलर पंप द्वारा धान की फसलों में दो गुना फसल हुई उन्होंने बताया कि अब वे धान के अलावा साग-सब्जी का भी उत्पादन करेंगे.

सोलर पम्प लगवाने के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for installation of solar pump)

अगर आप किसान है और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो अपना आधार कार्ड, भूमि का खसरा, रकबा एवं कार्य स्थल का सत्यापित नक्शा, जाति प्रमाण पत्र की फोटो देना होगा।

आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट (पम्प अनुसार) 3hp के लिए 3 हजार एवं 05 एचपी के लिए 4800 रुपये एवं स्थापना स्थल के फोटोग्राफ्स,

पासबुक की ज़ेरोक्स के साथ अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, क्रेडा या उप संचालक कृषि कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं.

इसेभी पढ़िए – कौनसी कंपनी के सोलर पैनल खरीदें, जाने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं?