2kw Adani Solar System :
जैसा कि सभी को पता ही होगा की सोलर पावर का इस्तेमाल सोलर पैनलों द्वारा बिजली जनरेट करने में किया जाता है. आज के समय में हर कोई अपने घरों में Solar Panel लगवा रहे हैं क्योंकि Solar System से बिजली का बिल बच जाता है.
यदि आप भी बिजली बिल को लेकर परेशान है तो आप भी Solar System का इस्तेमाल करके भारी भरकम बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते है।
तो आज हम लाए हैं आपके लिए बेहतरीन Adani Company’s solar system, जो कि बिजली तो बचाएगा ही इसके साथ आपके कूलर व पंखे दोनों को सूर्य की ऊर्जा से चलाएगा.
बात करें Adani Company की तो अब यह भारत की जानी-मानी Solar Panel देने वाली कंपनी बन गई है. यदि आप भी Solar Panel लगवाने की सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए है, इसे अंत तक पढ़े।
2KW Adani Solar System
जैसा कि आपको पता ही होगा कि on grid solar system में आपको बैटरी की आवश्यकता नहीं होती, यह सोलर सिस्टम आपके घर की बिजली पर डिपेंड रहता है और आपकी बिजली के बिल को काफी हद तक काम कर देता है.
इस सोलर सिस्टम में आपको 3.5KVA on grid solar inverter का इस्तेमाल करना होगा। पड़ेगी जिसकी मार्केट में अभी कीमत लगभग 45 हजार से 50 हजार रूपये चल रही है.
Solar Battery की कीमत :
अगर आपका बजट बेहद कम है तो आप इस Solar System के साथ 100Ah की दो बैटरी कनेक्ट कर सकते हैं. बाजार में अभी 100Ah की बैटरी की कीमत लगभग 6000 से 7000 रूपये है.
अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप 150Ah की दो बैटरी कनेक्ट कर सकते हैं जो कि बाजार में 12,000 से 13,000 रूपये की कीमत में मिल जाएंगी.
Solar Panel लगवाने की कीमत:
आपको बता दें कि Adani Solar के इस 2KW के Solar Panel System में आपको 400 वाट के 4 पैनल की जरूरत पड़ेगी. अगर आप लोगों का बजट कम है तो आप Polycrystalline Technology Solar Panel को लगा सकते हैं
जिसकी कीमत मात्र ₹20 से ₹21 प्रति वाट पड़ेगी. अगर आप लोगों का बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप फेशियल टेक्नोलॉजी वाली सोलर पैनल को लगवा सकते हैं जिसकी कीमत 25 से 26 रूपये प्रति वाट पड़ेगी.
इसेभी पढ़िए – Luminous 8 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा, Luminous 8kw Solar System Cost!