अब बिजली बिल का टेंशन खत्म! 1kw Solar Panel लगवाने से 25 साल होगी मौज!

1kw Solar Panel

यदि आप भी बिजली बिल को लेकर परेशान है, या फिर आपके इलाके में बिजली कटौती की समस्या है, तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। तो आज हम आपको

सोलर पैनल के बारेमे जानकारी देने वाले है जिससे आप 25 वर्ष के लिए बिजली बिल जैसी समस्या का पूरी तरीके से समाधान पा सकता है। अब सौर उपकरण लगवाने पर आपको सब्सिडी ऑफर करे गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 किलो वाट सोलर पैनल

यदि आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे है। तो टाटा कंपनी की ओर से आने वाला 1 किलो वाट सोलर पैनल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके तहत दो प्रकार की Solar System मौजूद हैं

ग्रिड-टाई सोलर सिस्टम और ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम। ग्रिड-टाई सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, ACDB/DCDB, एवं अतिरिक्त उपकरण सम्मिलित किए गए हैं।

सोलर सिस्टम को आप डायरेक्ट ग्रिड से जोड़ सकते हैं। और कनेक्ट कर लेने के पश्चात अतिरिक्त बिजली उत्पन्न करके इसे भी बेच सकते हैं। वही, साथ में ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम इसके मुकाबले थोड़ा सस्ता भी होता है,

और यह आपके घर के सभी उपकरण को चलाने के लिए एक पर्याप्त विकल्प होगा। मुख्य रूप से इसका उपयोग सोलर बैटरियों के तरह किया जाता है, एवं बैटरी बैकअप के

तौर पर आपके पास अतिरिक्त बिजली उत्पन्न की गई हो, तो बिजली की खपत 800 किलोवाट है। इस प्रकार देखा जाए तो एक ही बार सोलर पैनल लगाना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Tata Company की ओर से आने वाले 1kw Solar Panel Ki Kimat 5 साल की वारंटी के साथ ₹70,000 की होने वाली है। यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट होने वाला है, जो कि आपको लगभग 20 सालों के लिए बिजली उत्पन्न करके देता है।

क्या हो सकती है TATA 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत जानिए

टाटा कंपनी के 1kw Solar Panel के तहत 330 Watt Solar panel दिए जाते हैं। इन सभी की कीमत की बात करी जाए, तो 30 रुपये प्रति वाट के हिसाब से निर्धारित की गई है।

इसकी लगभग ₹35,000 की कीमत पड़ती है, और इसके अतिरिक्त दूसरे कंपनियों के सोलर पैनल के मुकाबले टाटा कंपनी का यह Solar Panel काफी ज्यादा गुणवत्ता और हाई एफिशिएंसी के साथ आता है।

सब्सिडी और वारंटी

कंपनी की ओर से भारतीय उपभोक्ताओं को 40% तक की सब्सिडी के साथ पूरे 25 साल की वारंटी भी ऑफर की जाती है। साथ ही, भारत सरकार के द्वारा सभी सोलर पैनल लगवाने वाले नागरिकों को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।

TATA PCU सोलर इन्वर्टर्स

Solar System के साथ PCU Solar Inverter को जोड़ा जाता है, और इसकी कीमत लगभग ₹20,000 की होने वाली है। इस प्रकार सौर ऊर्जा में निवेश करके आप पूरे 20 वर्षों के लिए बिजली का प्रबंध कर सकते हैं।

इसेभी पढ़िए – 7kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा, लाभ, और प्रक्रिया!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं? अब लगवाए घर में Havells 2kw का Solar System