Latest Technology 13Kw Solar Panel
आज के समय में बिजली की खपत बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है, जिससे काफी लोग परेशान है। इसी परेशानी से आप छुटकारा पा सकते है, तो आज हम आपको सोलर पैनल लगवाने के खर्च के बारेमे बताने वाले है।
यदि आप 7 – 8 एयर कंडीशनर चला पाए तो पाए तो 13 kw का सोलर सिस्टम बिलकुल सही रहेगा . इसके अलवा अगर आप प्रतिदिन लगभग 65 यूनिट बिजली का उपयोग करते है तो भी आपको 13kw के सोलर सिस्टम कि जरूरत होगी.
13 किलोवाट सोलर सिस्टम
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का 13 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आपको यह नॉर्मल सोलर सिस्टम से थोड़ा महंगा होता है। लेकिन इनकी लाइफ काफी अच्छी होती है. और यह आपको हर मौसम में बढ़िया पावर देते हैं.
Latest Technology 13kw Solar Inverter
अगर आप 13 किलोवाट का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इनवर्टर खरीदना पड़ता है. लेटेस्ट Transformerless टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहिए यह MPPT टेक्नोलॉजी सोलर इनवर्टर है.
Invergy INV EU 10kW-48V-3P यह इनवर्टर 550V की Voc रेंज के साथ आता है. अगर आप इस इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं, तो यह इनवर्टर आपको लगभग 2,15,000 में मिल जाता है.
Latest Technology Battery
अगर आप एक बढ़िया और अच्छी लिथियम बैटरी खरीदना चाहते हैं, तो आप Cellcronic कंपनी की 100ah 25.6V बैटरी को खरीद सकते हैं. यह बैटरी 150Ah की दूसरी दो नॉर्मल बैटरी के बराबर पावर बैकअप देती है.
अगर आप Invergy Telecom Series Inv-48100 Lfp Battery बैटरी को खरीदते हैं, तो इसके ऊपर आप एक साथ 4 किलो वाट से 13 किलो वाट तक का लोड आसानी से चला सकते हैं. अगर आप इस बैटरी को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको लगभग ₹1,10,000 में मिल जाती है.
Latest Technology Solar Panel
आपको बायफेशियल Mono PERC Half सोलर पैनल खरीदने चाहिए. यह कम धूप, बारिश और सर्दियों के मौसम में भी एक जैसा पॉवर देते हैं. अगर आप 13 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल खरीदने हैं, तो यह आपको ₹35 से 40 प्रति वोट के हिसाब से मिलते हैं.
सबसे एडवांस 13 किलोवाट का Solar Pack
- 10kw / 48v Inverter : Rs.215,000
- Lithium Battery : Rs.110,000
- Solar Panel : Rs.2,60,000
- Extra Cost : Rs.80,000
- Total Cost : Rs.6,65,000
इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान और नुकसान से बचें!