DC solar induction stove
जैसे की सभी को पता ही है की आज के आज के समय में गैस सिलेंडर और बिजली की कीमते बढ़ती जा रही है। ऐसे एक आम घर का पुरे माह का पैसो का बजट बिगाड़ जाता है।
यदि आप भी इस परेशानी से जूझ रहे है तो आपके लिए सोलर एनर्जी एक बेहतरीन विकल्प है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे केवल 100 watt सोलर पैनल और एक DC सोलर इंडक्शन चूल्हे की मदद से आप दिन-रात खाना बना सकते हैं,
कैसे काम करता है यह जुगाड़?
यदि आप यह 100 watt का सोलर पैनल लगवा लेते है तो आप भारी भरकम बिजली बिल से और गैस सिलेंडर बढ़ते कीमतों से छुटकारा पा सकते है। और यह आपके बजट में फिट और पर्यावरण के अनुकूल भी है।
100 वॉट का सोलर पैनल जिसकी कीमत ₹3,000-4,000 है, एक 12V DC सोलर इंडक्शन चूल्हा (₹7,000-8,000) और एक 12V बैटरी (₹5,000-6,000) जो रात के समय काम आएगी।
खास बात यह है कि यह सेटअप पूरी तरह DC पर चलता है, जिससे इन्वर्टर की झंझट नहीं होती है। दिन में आप डायरेक्ट सोलर पैनल से खाना पका सकते है और साथ में बैटरी चार्ज होती रहती है है।
छोटे व्यवसायों के लिए फायदेमंद
यदि आप एक छोटे ढाबे, रेस्टोरेंट या चाय की थड़ी चलाते हैं, तो यह तकनीक आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। 10,000-15,000 रुपये के एक बार के निवेश से आप अगले 25 साल तक लगभग फ्री में खाना पका सकते हैं।
100 वॉट का सोलर पैनल सामान्य परिस्थितियों में प्रतिदिन 2-3 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है। यह बिजली आपके DC चूल्हे को आराम से ऑपरेट करने के लिए पर्याप्त है।
कैसे करें सेटअप?
सोलर पैनल को छत पर ऐसी जगह इंस्टॉल करें, जहां दिनभर अच्छी धूप मिले। इसके बाद, पैनल को बैटरी से जोड़ने के लिए एक DC चार्ज कंट्रोलर का उपयोग करें
ताकि पावर स्टोर हो सके। बैटरी से DC इंडक्शन चूल्हे को कनेक्ट करें, जो सीधा 12V पर आसानी से काम करता है। सबसे ज़रूरी बात, सभी कनेक्शन को सुरक्षित और वाटरप्रूफ बनाएं, ताकि आपका सेटअप लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के चलता रहे।
इसेभी पढ़िए – 15kw Solar System लगवाने में कितना खर्च आएगा, जाने पूरी जानकारी!