Solar Panel For Home :
ये तो आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि घर में Solar Panel लगवाने से बिजली का खर्च कम हो जाता है और बिजली के बिल के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है।
लेकिन, जब Solar Panel लगवाने की बात आती है तो सबसे पहले लोगों के मन में सवाल होता है कि आखिर घर में कौनसा Solar Panel लगवाना चाहिए. तो आज हम आपको बताते हैं कि आपको कौनसा Solar Panel लगवाना चाहिए.
यदि पके घर में रोजाना 10 Unit Bijli की खपत होती है यानि मासिक बिजली खपत 300 unit होती है हम आपको बताते हैं कि आपको कौनसा Solar Panel लगवाना चाहिए.
इससे आपके घर की बिजली की आपूर्ति अच्छे से हो जाएगी और बिजली की खपत ज्यादा है तो उसके अनुसार इसे बढ़ा भी सकते हैं. यानि आप ज्यादा kilowatt solar system लगवा सकते है।
Ghar Ke Liye Konsa Solar Panel Lagwana Chahiye?
मान लीजिये की आपको रोजाना 10 unit power की जरुरत है तो आपको बता देखी आपको two kilowatt solar panel लगवाना होगा। यानि आपको हर महीने 300 unit power की आवश्यकता है तो आपके लिए two kilowatt panel सही रहेगा।
300 यूनिट मेसे अगर आपकी बिजली कम खर्च होती है तो आप बाकी बिजली सरकार को बेच सकते हैं. अगर 100 यूनिट भी हो रहा हो तो बाकी 200 यूनिट आप सरकार को बेच सकते हैं.
हर राज्य में निर्धारित दर के हिसाब से आपको भुगतान किया जाएगा. इसी तरह अगर 2 kilowatt solar plant लगवाना है, तो अनुमानित लागत 76,000 रुपये है. केन्द्र सरकार द्वारा इस पर सब्सिडी 30,400 मिलती है.
Solar Panel Lagwane Ka Kharch
आपको बता देकि आजके समय में यदि आप 1 kilo watt on grid solar system लगवाते है तो आपको 80,000 रुपये तक का खर्च आ सकता है।
वहीं 2 kilo watt solar system का खर्च 1,55,000 रुपये पड़ता है. 10 kilo watt on grid solar system लगवाएं तो लगभग 6 लाख रुपये का खर्च आएगा.
इसेभी पढ़िए – Luminous 10 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा, 10kw Luminous Solar System Price In India!