1 HP Solar Water Pump Price 1 एचपी सोलर वाटर पंप की कीमत!

1 HP Solar Water Pump Price

आज के समय में बिजली और पानी की समस्या हर जगह देखने को मिल जाती है। लेकिन बिजली की समस्या तो हम फिर भी अपने घर में सोलर सिस्टम (Solar System) लगवा कर पूरी कर सकते हैं.

लेकिन पानी की समस्या जल्दी से पूरी नहीं हो सकती क्योंकि कई जगह पर वाटर सप्लाई नहीं हैं. तो वहां पर पानी आप सिर्फ जमीन से ही निकाल सकते हैं. और जमीन के नीचे यदि पानी सही होगा तभी उसको जमीन से बाहर निकालने का फायदा हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी अपने घर में एक HP तक का Submersible Water Pump लगवाना चाहते हैं. तो यह आपके लिए सही होगा और इस पर आपको सरकार द्वारा सब्सिडी भी मिल सकती हैं.

आज हम आपको 1 एचपी के सोलर वाटर पंप के प्राइस (1hp Solar Water Pump Price) के बारे में जानकारी देने वाले हैं. और इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

Types of Solar Water Pump

  • Submersible Solar Water Pump
  • Surface Solar Water Pump

1 HP Solar Water Pump का इस्तेमाल हम अपने घर में अलग-अलग उपयोगों के लिए कर सकते हैं. जैसे कि यदि आप फार्मिंग करते हैं. तो उनमें भी आप पौधों वगैरह में पानी देने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह Solar Water Pump जमीन के नीचे रहकर पानी को जमीन से ऊपर भेजता हैं. और पानी की पूर्ति को पूरा करता हैं. समर्सिबल सोलर वाटर पंप दो प्रकार के होते हैं

एक 1 HP Solar Water Pump सीधे डीसी पावर से चलता है। जैसे कि सोलर पैनल पर जब धूप गिरती हैं. तो वह सोलर पैनल धूप को अवशोषित करके उसको डीसी बिजली में बदल देते हैं. और इस बिजली को तारों की मदद से सोलर वाटर पंप तक पहुंचाई जाती हैं.

1 HP Solar Water Pump Specification

यदि आपके एरिया में पानी की गहराई 20 मीटर के लगभग हैं. तब आप 1 HP Solar Water Pump का यूज़ कर सकते हैं. और यदि 1 HP Solar Water Pump के पुरे सेटअप के प्राइस के बारें में बात करें तो दोस्तों Solar Water Pump में आपको तीन प्रोडक्ट को खरीदने होंगे.

सबसे पहले तो 1 HP Solar Water Pump और उसके बाद जितने सोलर पैनल लगेंगे वह आपको खरीदने होंगे और उसके बाद आपको Solar panel और Solar Water Pump के बीच में लगाने के लिए एक VFD Drive की जरूरत होगी

Price of normal solar water pump मानकर चलें तो करीब 7 से 8 हजार रूपये के आसपास में एक सोलर वाटर पंप आपको मिल जाएगा हो सकता है.

Solar Panel For 1 HP Water Pump

तो इस हिसाब से 1 किलो वाट के सोलर पैनल का प्राइस (Price of 1 kilo watt solar panel) 30,000 हो गया इसके बाद जरूरत होगी एक VFD Drive की तो VFD Drive की भी अलग-अलग कंपनी आती हैं. और उस कंपनी के हिसाब से ही उनका प्राइस होता हैं.

VFD Drive

यह आपके वाटर पंप को ऑन या फिर ऑफ भी कर सकता हैं. और यह भी अलग-अलग कंपनी का आता हैं. तो यदि बात करेंगे इस VFD Drive के प्राइस की तो इसका प्राइस कुछ 8 से 9 हजार रूपये के करीब होता हैं.

कि मार्केट में जब आप ये VFD Drive खरीदने जाओ उस वक्त कुछ प्राइस कम या फिर ज्यादा हो तो अप्रॉक्स इसका प्राइस जो हैं. वह 8 से 9 हजार रूपये के करीब ही है.

पूरा टोटल खर्च लगभग 48,000 करीब आएगा और 1HP के सोलर वाटर पंप में करीब इतना ही खर्च आता हैं. कुछ 5 या 4 हजार ऊपर नीचे हो सकता हैं. बाकी दोस्तों इन सभी प्रोडक्ट के प्राइस के ऊपर डिपेंड होता हैं.

इसेभी पढ़िए – बिजली बिल को अब कहें अलविदा, मात्र इतनी में लगवाये Tulip Turbine अपने घरों पर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं?