0 Interest Rate EMI Solar Panel :
आज के समय में बिजली की जरुरत काफी ज्यादा बढ़ गई है। सोलर सिस्टम को लगवाकर आप बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। सोलर सिस्टम से आपको कई लाभ मिलते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप 0% इंटरेस्ट रेट पर अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते है। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
0% इंटरेस्ट रेट पर खरीदें बेस्ट सोलर सिस्टम
हम बात कर ईहे है लूम कंपनी के बारेमे। Loom Solar भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है, इनके सोलर पैनल को आप 0% इंटरेस्ट रेट पर आसानी से खरीद सकते हैं।
EMI के माध्यम से आप इनके सोलर सिस्टम को आसानी से खरीद सकते हैं। आसान किस्तों में सोलर पैनल लगाया जा सकता है, लूम सोलर के उपकरणों को लगा कर आप बिना किसी ब्याज के खरीद सकते हैं।
3KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम
ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है, ऐसे सिस्टम में पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड से चला सकते है। इस प्रकार के सिस्टम में ग्रिड की बिजली का ही प्रयोग यूजर द्वारा किया जाता है।
सोलर सिस्टम के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, 3 किलोवाट ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 1.80 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।
Loom Solar पैनल के लिए EMI पेमेंट
लूम सोलर के उपकरण अपनी उच्च विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं, इस प्रकार के उपकरण के माध्यम से एक कुशल सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। Loom Solar के EMI ऑफर इस प्रकार रहते हैं:-
- 3 महीने- 60 हजार रुपये
- 6 महीने- 30 हजार रुपये
- 9 महीने- 20 हजार रुपये
- 12 महीने- 15 हजार रुपये
3KW ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम लगाने का खर्चा
3 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा लगभग 1.80 लाख रुपये तक होता है, EMI के माध्यम से आसानी से इस सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं।
सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, बिजली की समस्याओं को आसानी से सोलर पैनल के माध्यम से खत्म किया जाता है। सोलर एनर्जी का प्रयोग करने से पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है।
इसेभी पढ़िए – PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में कितनी मिल रही सब्सिडी, कौन कर सकता है आवेदन? जाने सभी जानकारी!